Goa : Footbridge collapsed resulted 50 peoples fell in river | वनइंडिया हिंदी

2017-05-19 2

A tragedy happened in Goa where a footover bridge collapsed resulted in 50 peoples fell into river. The incident took place when police was trying to rescue a man who jumped off the bridge. Rescue operation is still going on.
गोवा में पुल टूटने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे की ज़द में करीब 50 लोग आए. दरअसल ये घटना उस वक़्त की है जब एक शख्स द्वारा नदी से छलांग लगाने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इसी दौरान इस पुराने से पुल पर कई लोग इकट्ठे हो गए और बचाव कार्य देखने लगे. तभी ये पुल टूट गया और लोग नदी में गिर गए.